try, try i am always keep trying
because nothing will be mine if i am crying
because nothing will be mine if i am crying
~'~hn~'~
***********************************************
problem, problems, around, surround,
they are always here and there,problem, problems, around, surround,
but I know they all can be handled
as I always found my friends there
~'~hn~'~
***********************************************
ज़रा सा ज़िन्दगी को हल्का कर और जी,
ज़रा सा ज़िन्दगी को हल्का कर और जी,
प्यार के लम्हों को बड़ा कर और ले चुस्की।
मगर इस तरह बेफिक्र होकर भी न जी,
मगर इस तरह बेफिक्र होकर भी न जी,
कि तुझे ख़बर ही न हो और किसी की॥
~'~hn~'~
***********************************************
कोई नहीं है फिर मेरा दिल क्यों बार बार,
कोई नहीं है फिर मेरा दिल क्यों बार बार,
किसी को अपना बनाने को मजबूर करता है।
फिर ना जाने क्यों इस मतलबी दुनिया में,
फिर ना जाने क्यों इस मतलबी दुनिया में,
वो किसी का इतना इंतज़ार करता है॥
~'~hn~'~
***********************************************
यह दिल की बातें है हर किसी को भाँती है,
हर किसी को.. किसी न किसी की याद दिलाती है।यह दिल की बातें है हर किसी को भाँती है,
लिखता कोई है.. कहता कोई है और.. किसी और को बहलाती है,
किसी को भी सुनाओ.. सबको अपनी आप-बीती ही लगने लग जाती है॥
~'~hn~'~
***********************************************
मेरे आने से भी बागो में बहार ना आई,
मेरे आने से भी बागो में बहार ना आई,
अब न जाने क्या होगा।
न जाने कब इन अजनबियों की महफिल में,
न जाने कब इन अजनबियों की महफिल में,
हमारा नाम भी दोस्तों में शामिल होगा॥
~'~hn~'~
***********************************************
अगर मेरे यहाँ होने से अगर कोई बेवजह नाराज़ हो।
तो इससे अच्छा है कि मेरा यहाँ फिर कभी आना ही न हो॥अगर मेरे यहाँ होने से अगर कोई बेवजह नाराज़ हो।
~'~hn~'~
***********************************************
कोई तो है यहाँ जो मेरा दोस्त है।
कोई तो है यहाँ जो मेरा दोस्त है।
इतनी भीड़ में भी वो देखता सिर्फ़ मुझको है॥
वरना सब यहाँ हैं एक दुसरे में खोने वाले।
किसी न किसी को एक दुसरे के पीछे करने वाले॥
वरना सब यहाँ हैं एक दुसरे में खोने वाले।
किसी न किसी को एक दुसरे के पीछे करने वाले॥
~'~hn~'~
***********************************************
हम उन में से है जो सागर में नहीं उतरते है।
हम उन में से है जो सागर में नहीं उतरते है।
~'~hn~'~
***********************************************
हम किसी के लिए नहीं आते,
किसी के लिए नहीं जाते।हम किसी के लिए नहीं आते,
बस लोग सामने से गुजर जाते है,
और हम किसी को नज़र नहीं आते॥
~'~hn~'~
***********************************************
7 comments:
Lovely post!
यह दिल की बातें है हर किसी को भाँती है,
हर किसी को.. किसी न किसी की याद दिलाती है।
लिखता कोई है.. कहता कोई है और.. किसी और को बहलाती है,
किसी को भी सुनाओ.. सबको अपनी आप-बीती ही लगने लग जाती है॥
Liked it the most :)
Kavitaon mai to dum hai hi aapke ab shaiyri mai bhi dekhne k mil raha hai :)
Keep Blogging :)
"हम उन में से है जो सागर में नहीं उतरते है।
बस किसी को डूबता देख कर उसकी गहराई को नाप लेते है॥"
शुभकामनाएं
@simran
thank you simran....u r so sweet....ur comments always make me happy...love u sweetie...
@सुशील बाकलीवाल
शुक्रिया.... आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है....
@राकेश कौशिक
शुक्रिया....आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है....उम्मीद है आगे भी आप मेरी लिखनी को उन्ही सहरायेंगे...
बहुत सुन्दर रचनाएँ| धन्यवाद|
धन्यवाद| Patali-The-Village...... आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है....
धन्यवाद| संगीता पुरी जी...... आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है.... आप भी नियमित मुझे पढ़ेंगी यही आशा करती हूँ
" भारतीय ब्लॉग लेखक मंच" की तरफ से आप को तथा आपके परिवार को होली की हार्दिक शुभकामना. यहाँ भी आयें, यदि हमारा प्रयास आपको पसंद आये तो फालोवर अवश्य बने .साथ ही अपने सुझावों से हमें अवगत भी कराएँ . हमारा पता है ... www.upkhabar.in
Post a Comment