ख्वाब में भी ख्वाब देखूँ तेरा।
क्या कहूँ कितना हसीन ख्वाब है यह मेरा॥
~'~hn~'~
***********************************************
ख्वाबों का क्या है वो तो आते ही रहते है,
ख्वाबों के लिए सच को नहीं झूटलाना चाहिए।
हकीकत भी उतनी खुबसूरत हो सकती है,
बस हकीकत को पहचानना आना चाहिए॥
~'~hn~'~
***********************************************
दिल की तड़प को क्या बखूबी शब्दों में पिरोया है।
दिल की दुःख भरी यह दास्तान सुन मेरा दिल भी रोया है॥
दिल की तड़प को क्या बखूबी शब्दों में पिरोया है।
दिल की दुःख भरी यह दास्तान सुन मेरा दिल भी रोया है॥
~'~hn~'~
***********************************************
जब तुम दूर होते हो तुम यादो में आते हो।
जब तुम करीब होते हो तो तुम बहुत सताते हो॥
यह प्यार की डोर ही तो है जो दो दिलो को ऐसे जोड़े है।
तुम्हारे साथ बिताये कितने सारे पल है फिर भी वो बहुत थोड़े है॥
जब तुम करीब होते हो तो तुम बहुत सताते हो॥
यह प्यार की डोर ही तो है जो दो दिलो को ऐसे जोड़े है।
तुम्हारे साथ बिताये कितने सारे पल है फिर भी वो बहुत थोड़े है॥
~'~hn~'~
***********************************************
दूर जब कोई हो और यादें हमको हर पल सताए,
हम यहाँ तडपे उसके लिए और वो वहाँ हँसे हँसाए।
सोचते है हम भी कुछ ऐसा कर जाए कि उसकी यादों को दिल से न लगाये,
दिल को बार बार समझाए पर कोई क्या करे जब उनकी याद सताए॥
हम यहाँ तडपे उसके लिए और वो वहाँ हँसे हँसाए।
सोचते है हम भी कुछ ऐसा कर जाए कि उसकी यादों को दिल से न लगाये,
दिल को बार बार समझाए पर कोई क्या करे जब उनकी याद सताए॥
~'~hn~'~
***********************************************
किसी के इतने करीब ना जाओ कि दूर जाना मुश्किल हो जाए।
किसी को इतना न चाहो कि भूल जाना ना मुमकिन ही हो जाए॥
किसी को इतना न चाहो कि भूल जाना ना मुमकिन ही हो जाए॥
~'~hn~'~
***********************************************
तुम नाराज़ हो, माना तुम्हारा नाराज़ होने का हक है।
तुम नाराज़ हो, माना तुम्हारा नाराज़ होने का हक है।
पर हम तो मनाएंगे...क्योंकि हमारा मानाने का मन है॥
~'~hn~'~
***********************************************
हाँ काश के कोई होता दिल के इतने करीब।
और उसको कह सकते हम अपना नसीब॥हाँ काश के कोई होता दिल के इतने करीब।
~'~hn~'~
***********************************************
दिल की बातों को दिल ही जाने हम तो यह जाने है कि वो हमारे है।
कितने भी दूर हो वो हमसे पर यह फासले भी तो हमारे है॥ दिल की बातों को दिल ही जाने हम तो यह जाने है कि वो हमारे है।
~'~hn~'~
***********************************************
वाह वाह करने वाले हमें बहुत है मिले,
दिल की बातों को समझने वाले कहाँ है मिले।
अब तो दिल की बातों को अपने तक ही रखते है,
फिर न जाने कोई कहाँ कब अपनी सुनाने वाले ही मिले॥
दिल की बातों को समझने वाले कहाँ है मिले।
अब तो दिल की बातों को अपने तक ही रखते है,
फिर न जाने कोई कहाँ कब अपनी सुनाने वाले ही मिले॥
~'~hn~'~
***********************************************
4 comments:
Wahh!!
Ek ke baad ek :)
Ise kehte hain ''THIS IS IT''
Keep smiling :-)
Di ..Do you remember one of our meow friend Jaya ?
Read her blog ..she writes very good!
http://jayamakelifehappen.blogspot.com/
thx simran...yeah ek ke baad ek....there is more to come dear....
plzz write which one is ur favt one....
and I think i never talk to Jaya on meow....never heard from her too...but yes I visited her blog...she is superb yaar..
thx for introducing me such a superb writer...i hope u will do the same in future too...looking forward to meet more writers like jaya..
All are AWESOME di..I can't select anyone!
You write excellent !!
Proud of you :)
Post a Comment